
संस्कृत भाषा एवं संबंधी विधाओं के छात्रों तथा विद्वानों के लिये पोर्टल एवं मोबाइल एप के माध्यम से स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा भाषा के प्रचार प्रसार हेतु पंजीकरण
प्रदेश में जनसामान्य को उनके निवास के समीप उपलब्ध विद्वानों के माध्यम से योग प्रशिक्षण ,संस्कृत अध्ययन ,ज्योतिष ,वास्तु ,पौरोहित्य कर्मकाण्ड सम्बन्धी सेवायें प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन प्लेटफार्म (पोर्टल एवं मोबाइल एप के माध्यम से) उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षित संस्कृत भाषा एवं संबंधी विधाओं के छात्रों तथा विद्वानों के लिये पब्लिक - प्राइवेट भागेदारी से स्व-रोजगार प्राप्त होगा तथा संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार भी जनसामान्य में किया जा सकेगा।
आवश्यक नियम व निर्देश :
1. योग, ज्योतिष, पौरोहित्य एवं संस्कृत अध्यापन हेतु इच्छुक व्यक्ति इस पोर्टल पर पंजिकरण कर सकते हैं।
2. जिस विषय हेतु पंजिकरण करना चाहते हैं उस विषय में कम से कम स्नातक/डिपलोमा की योग्यता होना आवश्यक है।
3. जिस विषय हेतु पंजिकरण कर रहे हैं उस विषय में कार्य करने का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। अनुभव प्रमाण-पत्र संलग्न करना आवश्यक है।
4. व्यक्ति का उच्चारण ठीक होना चाहिए।
5. व्यक्ति के पास संस्कृत सेवा एप के प्रयोग हेतु एनड्रायड फोन होना चाहिए।
6. रजिस्ट्रेशन के समय व्यक्ति जहॉ निवास/कार्य कर रहा हो वहां का पता भरें।
7. रजिस्ट्रेशन के समय स्वयं का मोबाईल नं0 ही भरें और वाट्सएप न0 भी भरें ताकि पंजिकरण कर्ता से आवश्यक होने पर उनसे सीधे सम्पर्क किया जा सके।
8. रजिस्ट्रेशन के समय छः माह के अन्दर का चरित्र प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी का अपलोड करना होगा।
9. रजिस्ट्रेशन के उपरान्त संस्थान द्वारा गठित समिति द्वारा उसका परीक्षण किया जायेगा। परीक्षण में सही पाये जाने पर समिति द्वारा साक्षात्कार लिया जायेगा।